Wednesday, 8 July 2015

HTET Previous Year Solved Question Papers: http://www.indiatet.com/2013/07/htet-previous-year-solved-question.html


HTET 2015 Syllabus PGT Lecturer Paper-III (Level-III) Secondary Stage Labels: HTET The test items on Child Development and Pedagogy will focus on educational psychology of teaching and learning, relevant to the age group of 14-17 years. They will focus on understanding the characteristics, needs and psychology of diverse learners, interaction with learners and the attributes and qualities of a good facilitator of learning. *.The test items for language I (Hindi) will focus on the proficiency related to the medium of instruction relevant to the age group of 14-17 years. *.The Language II (English) will focus on the elements of language, communication and comprehension abilities relevant to the age group of 14-17 years. *.The test items in subject specific will focus on the concepts, problem solving abilities and pedagogical understanding of these subjects. The test items shall be evenly distributed over different divisions of the syllabus of that subject as prescribed for classes IX-XII by the Board of School Education Haryana. *.The questions in the test will be based on the topics of the prescribed syllabus of the Board of School Education Haryana for classes IX-XII but their difficulty standard as well linkages could be upto the Post-Graduate level.


KAUTILYA COACHING CENTRE SATNALI HTET SYLLABUS FOR Paper II (for classes VI to VIII) Elementary Stage: I. Child Development and Pedagogy30 Questions a) Child Development (Elementary School Child)15 Questions *.Concept of development and its relationship with learning *.Principles of the development of children *.Influence of Heredity & Environment *.Socialization processes: Social world & children (Teacher, Parents, Peers) *.Piaget, Kohlberg and Vygotsky: constructs and critical perspectives *.Concepts of child-centered and progressive education *.Critical perspective of the construct of Intelligence *.Multi Dimensional Intelligence *.Language & Thought *.Gender as a social construct; gender roles, gender-bias and educational practice *.Individual differences among learners, understanding differences based on diversity of language, caste, gender, community, religion etc. *.Distinction between Assessment for learning and assessment of learning; School-Based Assessment, Continuous & Comprehensive Evaluation: perspective and practice *.Formulating appropriate questions for assessing readiness levels of learners; for enhancing learning and critical thinking in the classroom and for assessing learner achievement. b) Concept of Inclusive education and understanding children with special needs5 Questions *.Addressing learners from diverse backgrounds including disadvantaged and deprived *.Addressing the needs of children with learning difficulties, ‘impairment’ etc. *.Addressing the Talented, Creative, Specially abled Learners c) Learning and Pedagogy10 Questions *.How children think and learn; how and why children ‘fail’ to achieve success in school performance. *.Basic processes of teaching and learning; children’s strategies of learning; learning as a social activity; social context of learning. *.Child as a problem solver and a ‘scientific investigator’ *.Alternative conceptions of learning in children, understanding children’s ‘errors’ as significant steps in the learning process. *.Cognition & Emotions *.Motivation and learning *.Factors contributing to learning – personal & environmentalII. Language I.30 Questions a) Language Comprehension15 Questions Reading unseen passages – two passages one prose or drama and one poem with questions on comprehension, inference, grammar and verbal ability (Prose passage may be literary, scientific, narrative or discursive) b) Pedagogy of Language Development15 Questions *.Learning and acquisition *.Principles of language Teaching *.Role of listening and speaking; function of language and how children use it as a tool *.Critical perspective on the role of grammar in learning a language for communicating ideas verbally and in written form; *.Challenges of teaching language in a diverse classroom; language difficulties, errors and disorders *.Language Skills *.Evaluating language comprehension and proficiency: speaking, listening, reading and writing *.Teaching- learning materials: Textbook, multi-media materials, multilingual resource of the classroom *.Remedial TeachingIII. Language – II30 Questions a) Comprehension15 Questions Two unseen prose passages (discursive or literary or narrative or scientific) with question on comprehension, grammar and verbal ability b) Pedagogy of Language Development15 Questions *.Learning and acquisition *.Principles of language Teaching *.Role of listening and speaking; function of language and how children use it as a tool *.Critical perspective on the role of grammar in learning a language for communicating ideas verbally and in written form; *.Challenges of teaching language in a diverse classroom; language difficulties, errors and disorders *.Language Skills *.Evaluating language comprehension and proficiency: speaking, listening, reading and writing *.Teaching – learning materials: Textbook, multi-media materials, multilingual resource of the classroom *.Remedial TeachingIV. (A) Mathematics and Science:60 Questions (i) Mathematics30 Questionsa) a) Content20 Questions *.Number System *.Knowing our Numbers *.Playing with Numbers *.Whole Numbers *.Negative Numbers and Integers *.Fractions *.Algebra *.Introduction to Algebra *.Ratio and Proportion *.Geometry *.Basic geometrical ideas (2-D) *.Understanding Elementary Shapes (2-D and 3-D) *.Symmetry: (reflection) *.Construction (using Straight edge Scale, protractor, compasses) *.Mensuration *.Data handling b) Pedagogical issues10 Questions *.Nature of Mathematics/Logical thinking *.Place of Mathematics in Curriculum *.Language of Mathematics *.Community Mathematics *.Evaluation *.Remedial Teaching *.Problem of Teaching (ii) Science30 Questions a) Content20 Questions I. Food *.Sources of food *.Components of food *.Cleaning food II. Materials *.Materials of daily use III. The World of the Living IV. Moving Things People and Ideas V. How things work *.Electric current and circuits *.Magnets VI. Natural Phenomena VII. Natural Resources b) Pedagogical issues10 Questions *.Nature & Structure of Sciences *.Natural Science/Aims & objectives *.Understanding & Appreciating Science *.Approaches/Integrated Approach *.Observation/Experiment/Discovery (Method of Science) *.InJULY ation *.Text Material/Aids *.Evaluation – cognitive/psychomotor/affective *.Problems *.Remedial Teaching V. Social Studies/Social Sciences60 Questions a) Content 40 Questions I. History *.When, Where and How *.The Earliest Societies *.The First Farmers and Herders *.The First Cities *.Early States *.New Ideas *.The First Empire *.Contacts with Distant lands *.Political Developments *.Culture and Science *.New Kings and Kingdoms *.Sultans of Delhi *.Architecture *.Creation of an Empire *.Social Change *.Regional Cultures *.The Establishment of Company Power *.Rural Life and Society *.Colonialism and Tribal Societies *.The Revolt of 1857-58 *.Women and reform *.Challenging the Caste System *.The Nationalist Movement *.India After IndependenceII. Geography *.Geography as a social study and as a science *.Planet: Earth in the solar system *.Globe *.Environment in its totality: natural and human environment *.Air *.Water *.Human Environment: settlement, transport and communication *.Resources: Types-Natural and Human *.AgricultureIII. Social and Political Life *.Diversity *.Government *.Local Government *.Making a Living *.Democracy *.State Government *.Understanding Media *.Unpacking Gender *.The Constitution *.Parliamentary Government *.The Judiciary *.Social Justice and the Marginalisedb) Pedagogical issues20 Questions *.Concept & Nature of Social Science/Social Studies *.Class Room Processes, activities and discourse *.Developing Critical thinking *.Enquiry/Empirical Evidence *.Problems of teaching Social Science/Social Studies *.Sources – Primary & Secondary *.Projects Work *.EvaluationNote:For Detailed syllabus of classes I-VIII, please refer to NCERT syllabus and textbooks



Monday, 6 July 2015

सोशल मीडिया की दुनिया में ब्लॉग लेखन काफी महत्वपूर्ण है. अपनी बातों को दमदार ढ़ग से पेश करने के लिए लोग ब्लॉग का सहारा लेते हैं. वैसे तो ब्लॉग में लेखन की आम शैली ही फॉलो की जाती है लेकिन इसे असरदार बनाने के लिए इसमें कुछ हटकर डाला जाता है. इंटरनेशनल स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम में टॉप के पांच ब्लॉग में अंकित खंडेलवाल का ब्लॉग डेनमार्क: ऐन इनसाइडर्स व्यू फ्रॉम अ स्टुडेंट्स पर्सपेक्टिव भी शामिल है. ब्लॉग लिखने के कुछ असरदार टिप्स जानिए अंकित खंडेवाल से.... .... 1. अपने पसंदीदा विषय पर ही लिखें चाहे वह संस्कृति, राजनीति या व्यंग्य हो, ब्लॉग लिखने से पहले यह बात याद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने पसंदीदा विषयपर ही लिखें. 2. फैक्ट्स जरूरी कभी भी अन्य ब्लॉग लिखने वाले से अपनी तुलना न करें और नकल करने का काम तो बिल्कुल भी न करें. किसी बात को तोड़-मरोड़कर पेश न करें और न ही सबको मधुर लगने वाला बनाने की कोशिश करें. आपके रीडर्स इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि आप क्या कह रहे ? 3. योजना बनाएं अगर आपको कोई बात प्रेरित करती है तो उसे लिख लें. फिर उस आइडिया पर रिसर्चकरें और ब्लॉग लिखने से पहले एक प्रजेंटेशन तैयार करें. 4. सही तथ्य रखें तथ्यों की जांच करें. भरोसेमंद और तार्किक बनने के लिए थोड़ी अतिरिक्त मेहनत जरूरी है, तभी आपका ब्लॉग एक असरदार ब्लॉग हो पाएगा.


Me confuse today what i do nd all the way,i think closed... Me talking abt study plan and preprtn for UPSC IAS. Prevs yr m nt able to prepre on demand UPSC EXAM bt i target the upsc 2017.. Me looking forwrd to take admisn in M.tech(M.E).... bt me think i take some coaching guidence nd crack the GATE EXAM for top uni....


Friday, 3 July 2015

- आपने नोट्स को बनाने के एक दिन के अंदर पढ़ लेने से, आप उन्हें 60 प्रतिशत से ज्यादा याद कर लेते हैं। -- किसी रेस्टोरेंट में ऑर्डर देने के बाद अपने हाथ धोएं। मेन्यू कार्ड वहां आपके द्वारा छुई गई सभी चीजों में से सबसे ज्यादा गंदा होता है। - रात के अंधेरे में देखने के लिए, एक आंख बंद कर लीजिए। इस आंख को अंधेरे में खोल लीजिए। इस आंख से आप अंधेरे में भी देख पाएंगे।


- मैथ्स करते समय चॉकलेट खाने से आपकी मैथ्स हल करने की योग्यता बढ़ जाती है।


1. भारत केंद्र सरकार ने किस जीव को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है। - ऑक्टोपस 2. पामड़ी खेस शाल है। - वस्त्र 3. चांदखेड़ी का जैन मंदिर जिले में है - झालावाड़ 4. तंबाकू बोर्ड का गठन कब किया गया। - 1 जनवरी 1976 5. मसाला बोर्ड का गठन कब किया गया। - 26 फरवरी 1987 6. भारत की किन टकसालों में सिक्कों के अलावा पदकों (मेडल) का भी उत्पादन होता है। - मुंबई व कोलकाता 7. नोएडा स्थित टकसाल की स्थापना कब की गई। - 1981 में 8. सिक्कों के लिए पहली टकसाल कहां पर स्थापित की गई। - मुंबई (1830) 9. बैंक और करेंसी नोट कागज तथा नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागजों का उत्पादन कहां पर किया जाता है। - सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद (मप्र) 10. डाक संबंधी लेखन सामग्री, बैंकों के चेक, बाँड, डाक एवं डाक भिन्न टिकट, पोस्टल ऑर्डर, पासपोर्ट, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई कहां की जाती है। - इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक 11. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया। - 1 जनवरी 1949 12. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है। - पंजाब नेशनल बैंक (1984) 13. किस संविधान संशोधन के तहत परिसीमन में जनसंख्या का आधार 1991 की जनगणना के स्थान पर २क्क्१ कर दी गई। - 87वां संशोधन 14. किस संविधान संशोधन के तहत भूतपूर्व देशी राज्यों के शासकों की विशेष्ज्ञ उपाधियों एवं उनके प्रिवी-पर्स को समाप्त कर दिया गया। - 26वां संविधान संशोधन 15. दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी कौनसा है। - आकाश 16. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने 2011 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का खिताब किसे दिया है। - सचिन तेंदूलकर 17. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने २क्११ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज का खिताब किसे दिया है। - डग ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) 18. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने 2011 का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का खिताब किसे दिया है। - केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड) 19. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने 2011 का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का खिताब किसे दिया है। - मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) 20. युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी मांगने पर जिसने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया, वह थी। - रानी हाड़ा


बैंकिंग सेक्टर फिलहाल सरकारी और प्राइवेट जॉब देने में आगे है. यहां बड़े स्तर पर युवाओं को हायर किया जा रहा है. बैंक में नौकरी पानेके लिए आईबीपीएस, आरबीआई और एसबीआई के एग्जाम ज्यादा लोकप्रिय हैं. बैंक में ज्यादातर भर्तियां अभी आईबीपीएसकराता है. आईबीपीएस पीओ एग्जाम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर परीक्षाआयोजित की जाती थी. वहीं, अब सिविल सर्विसेज परीक्षा की तरह प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी. बदले हुए पैटर्न के अनुसार तैयारी करने के पांच टिप्स: 1.IBPS ने प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के सवालों के पैटर्न के बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले हर सेक्शन (मैथ्स, रीजनिंग, जीएस, कंप्यूटर) से 25 सवाल यानी 100 सवाल पूछे जाएंगे. इसकी तैयारी करने के लिए बेसिक नॉलेज जरूरी है. बेसिक जानकारी के बाद सेट प्रैक्टिस तैयारी के लिहाज से परीक्षा में काफी मददगार साबित हो सकता है. 2.सेट की प्रैक्टिसमें ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट कट्स, ट्रिक्स का इस्तेमाल करें और उन्हें याद भी रखें. 3.ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए कंप्यूटर पर अपने हाथों को सेट करना सीखें, ताकि आपकी स्पीड अच्छी हो जाए. 4.सवाल को देखकर यह परखना सीखें कि इसमें कितना समय लगने वाला है. ऐसा करने से आपको एग्जामके समय सवालों को हल करने में परेशानी नहीं होगी. 5. लिखित परीक्षापास करने के बाद आपको इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा. इंटरव्यू देने से पहले अगर आप मॉक इंटरव्यू किसी कोचिंग से कर लें तो इसका फायदा मिलेगा. इंटरव्यू में अपने शहर और ग्रेजुएशन के विषय से संबंधित बेसिक सवालोंके जवाब सीधे देने के लिए तैयार रहें, क्योंकि ज्यादातर सवाल इन्हीं क्षेत्रों से किए जाते हैं.


भारतीय पुलिस में क्लास वन ऑफिसर बनने के लिए IPS (इंडियन पुलिस सर्विसेज़) एग्जाम क्लियर करना होता है. UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस एग्जाम को कंडक्ट करती है. हर साल 3,50,000 से ज्यादा उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ 200 लोगों का ही फाइनल सेलेक्शन होता है. इसलिए अगर आप IPS बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए. शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा भारत / नेपाल / भूटान के ग्रेजुएट उम्मीदवार IPS एग्जाम में बैठ सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होती चाहिए. एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है. शारीरिक योग्यता लंबाई:पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. 160 सेंटीमीटर के SC/OBC उम्मीदवार भी एप्लाई कर सकते हैं. वहीं महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला उम्मीदवार भी एप्लाई कर सकती हैं. चेस्ट:पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर. महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर. आई साइट:स्वस्थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए. कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए. एग्जाम 1.IPS एग्जाम के दो चरण हैं. पहले चरण में प्रिलिमनेरी एग्जाम (प्रिलिम्स) होता है. प्रिलिम्स में दो पेपर होते हैं- जनरल स्टडीज और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट. इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. इस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण यानी कि मेन एग्जाम के लिए होता है. हालांकि फाइनल रिजल्ट तैयार करते वक्त प्रिलिम्स के नंबर नहीं जुड़ते हैं. 2.प्रिलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में बैठना होता है. इस एग्जाम के लिए कई विषयों की एक लिस्ट होती है, जिसमें से दो सब्जेक्ट अनिवार्य और दो वैकल्पिक होते हैं. उम्मीदवार कोई भी ऑप्शनल सब्जेक्ट चुन सकते हैं. इस एग्जाम में उम्मीदवारों को कॉम्प्रिहेन्सिव जवाब देने होते हैं. 3.मेन एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है. यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है. उम्मीदवार का इंटरव्यू एक पैनल के सामने होता है. 4.इंटरव्यू के बाद मेन एग्जाम और इंटरव्यू के नंबरों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. UPSC एग्जाम क्लियर करने के अलावा स्टेट PSC एग्जाम पास करके भी IPS ऑफिसर बना जा सकता है. स्टेट लेवल का एग्जाम पास करने के बाद SP बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है. ट्रेनिंग चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है. भावी पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है. ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है.


आज के दौर में इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी नहीं हो तो अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल है. कई बार तो ऐसा भी होता होगा कि इंग्लिश बोलने के डर से आप पार्टियों में जाने का प्रोग्राम तक कैंसिल कर देते होंगे. वजह, कहीं आपको इंसल्ट फेस न करना पड़ें. लेकिन अगर आप इंग्लिश को लेकर अपने मन में ऐसा ही डर बनाकर रखेंगे तो कभी इंग्लिश नहीं सीख पाएंगे. आइए जाने कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इंगलिश को बड़ी ही आसानी से सीख सकते हैं. इंगलिश में सोचना शुरू करें: जो आप सोचते हैं वो आपके वर्ड बन जाते हैं इसलिए इंग्लिश बोलने के लिए सबसे पहले इंग्लिश में सोचना शुरू कर दें.जर्मन और इंगलिश एक्सपर्ट प्रतिमा देसवाल का कहना है कि सबसे पहले कॉंफिडेंट होकर इंगलिश बोलें चाहे आप गलत ही क्यों ना बोल रहे हों. धीरे-धीरे प्रैक्टिस से आप नए-नए वर्ड सीखेंगे और आपमें कॉंफिडेंट आएगा. लेकिन इसके लिए आपको बेसिक सीखने होंगे. क्योंकि थोड़ी जानकारी हमेशा नुकसानदायक होती है. सही से प्रनन्सीएशन करें: जो भी इंगलिश में आप सुन रहे हों उसे ध्यान से उसका अर्थ समझते हुए सुनें. अगर किसी वर्ड को सही से नहीं बोल पा रहे हैं तो गूगल से उसका सही प्रनन्सीएशन चेक करके बोल सकते हैं. इसके लिए आप इसके ऑडियो बटन प्रैस करें. जोर-जोर से पढ़ें: इंग्लिश सीखने का बेस्ट तरीका है डेली रूटीन में न्यूजपेपर शामिल करना. कोशिश करें अपने कमरे में रोजाना एक घंटे न्यूजपेपर और मैग्जीन जोर-जोर से पढ़ें. रोज एक नया शब्द सीखें: एक शब्द रोज सीखें और इसको अलग-अलग तरह से बोलें. इस शब्द को जब तक बोलें जब तक कि आपको याद ना हो जाएं. हो सके तो एक डायरी बनाएं और डेली अपडेट करें. इंगलिश क्लब ज्वाइन करें: इंगलिश सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कोई ऐसा क्लास ज्वॉइन करना जहां आप अपना शौक पूरा करने के साथ इंग्लिश सीख लें. एक तीर से दो शिकार. कुकिंग का शौक है तो कोई कुकिंग कोर्स ज्वॉइन कर लें या कोई इंग्लिश क्लब ज्वॉइन कर ले जहां आप अपने शौक पूरा करने के साथ यह भाषा भी सीख सकेंगे. डिक्शनरी यूज करें: अगर कभी पढ़ते हुए या किसी से बात करते हुए कोई नया शब्द सुनने में आए तो उसे तुरंत डिक्शनरी में खोजें. टालेंगे तो टलते ही जाएगा इसीलिए कोशिश करें जब भी कुछ नया सुने उसे ऑनलाइन डिक्शनरी में सर्च करें. ऐसा करने से आपकी वोकेबलरी तो मजबुत होगी ही साथ ही आप जल्द ही मास्टर हो जाएंगे. दोस्त बनाएं जो इंगलिश बोलते हों:दोस्तों की जरूरत केवल मस्ती, घूमने और सिनेमा देखने के लिए नहीं होती. कभी-कभी ऐसे दोस्त बनाएं जो आपकी मदद कर सकें. अगर आप ऐसे दोस्त बनाएंगे जिनकी अंग्रेजी अच्छी है तो फायदा आपको ही होगा. अपने दोस्त से आप बेहिचक किसी वर्ड का मतलब पूछ सकेंगे, आखिर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है. शीशे में खुद से बाते करें: सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज सीखना ही सबकुछ नहीं होता, उच्चारण भी बहुत मायने रखता है. अपने उच्चारण को परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो रोजाना 1-2 घंटे शीशे में इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस को बढ़ेगा ही साथ ही आप दूसरों के सामने अच्छी अंग्रेजी बोलने में भी कामयाब होंगे.