Thursday, 30 January 2014

चाँद के बारे मेँ रोचक जानकारी ~_~ 1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है. 2. चांद धरती के आकार का सिर्फ 27 प्रतीशत हिस्सा ही है. 3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00, 000(81 अरब) टन है. 4. पूरा चाँद आधे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार होता है. 5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद की जमीन पर बनावह अब तक है और अगले कुछ लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा. क्योंकि चांद पर हवा तो है ही नही जो इसे मिटा दे. 6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball को hit मारा जो कि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई. 7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो ही होगा. 8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क कहा जाता है. 9. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से वापिस आए तब वह कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े लेकर आए जिनका द्रव्यमान (वजन) 382 किलो था. 10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत हिस्सा ही धरती से दिखता है. 11. चाँद धरती के ईर्ध-गिर्द घूमते समय अपना सिर्फ एक हिस्सा ही धरती की तरह रखता है इसलिए चाँद का दूसरा पासा आज तक धरती से किसी मनुष्य ने नही देखा. 12. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा सकते हैं. 13 सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नंम्बर पर है ।


No comments:

Post a Comment