Monday, 3 February 2014
फरवरी ● 1-2 फरवरी – हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा–2013-14 ● 2 फरवरी – उत्तर प्रदेश पशुधन प्रसार अधिकारी (दो वर्षीय प्रशिक्षण) चयन परीक्षा ● 2 फरवरी – मध्य प्रदेश उत्कृष्ट विद्यालय/मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा–2014-15 (कक्षा IX) ● 8 फरवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2014 (कक्षा VI के लिए) } ● 8 व 9 फरवरी – आई.बी.पी.एस. बैंक विशेषज्ञ अधिकारी सम्मिलित लिखित परीक्षा (SPL-CWE-III) ● 9 फरवरी – सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I)–2014 ● 16 फरवरी – केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ● 16 व 23 फरवरी – एस.एस.सी. मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ भर्ती परीक्षा–2014 ● 22 फरवरी – कार्पोरेशन बैंक विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा–2013-14 ● 22 व 23 फरवरी – उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा–2014 ● 23 फरवरी – स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव परीक्षा ● 23 फरवरी – भारतीय सेना धर्म शिक्षक भर्ती परीक्षा ● फरवरी – एएफएमसी पुणे बी. एस-सी. (नर्सिंग) /सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठ्यक्रम–2014 मार्च ● 9 मार्च – मध्य प्रदेश सब-इंस्पेक्टर पुलिस परीक्षा–2013 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि: 23 जनवरी, 2014) ● 9 मार्च – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा ● मार्च-अप्रैल – भारतीय नौसेना सीनियर सेकण्डरी रिक्रूट भर्ती परीक्षा ● मार्च-अप्रैल – भारतीय नौसेना आर्टिफिसर अप्रेन्टिस भर्ती परीक्षा अप्रैल ● 20 अप्रैल – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा (I)–2014 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि: 20 जनवरी, 2014) जून ● 8 जून – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा–2013 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि: 8 फरवरी, 2014)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment