Monday, 10 March 2014

रोचक तथ्य =============== 1. आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं. 2. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है. 3. ”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है. 4. ’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है. 5. ’Uncopyrightabl e’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता. 6. ’Forty’ एकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one” के alphabetical order से उलट हैं. 7. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है. 8. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बजकर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.


No comments:

Post a Comment