Tuesday, 25 March 2014
10 सुर्खियों - 25.03.2014 ** --------------- --------------- ------- 1. उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने'वर्तमान और भविष्य के लिए पारंपरिक संस्कृति की प्रासंगिकता'विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। 2. चीन और अमेरिका अगले वर्ष एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ा परमाणु सुरक्षा केन्द्र खोलंगे। 3. नासा ने बड़े सूरजमुखी की तरह दिखने वाले एक अंतरिक्षयान का विकास किया है तो पृथ्वी से मिलते-जुलते ग्रहों की तलाश करेगा। 4. सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने ओमान रिफाइनरीज एंड पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज कंपनी :ओरपिक: की लिवा प्लास्टिक्स प्रोजेक्ट के लिए चार करोड़ डालर का ठेका मिला है। 5. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को ओडिशा की एक परियोजना में स्टीम जनरेटर आपूर्ति के लिए 3,000 करोड़ रपये का ठेका मिला है। 6. विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव खर्चे पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने हर राज्य में एकल खिड़की अनुमति प्रणाली शुरू की है। 7. किसान नेता कृष्ण वीर चौधरी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। 8. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। 9. देश के पहले पूर्ण महिला बैंक भारतीय महिला बैंक की अगरतला में एक शाखा खोली गई। इसके साथ ही देश में यह बैंक की 20वीं शाखा हो गई है। 10. रिलायंस पावर की मध्य प्रदेश में सासन अति वृहद बिजली योजना की तीसरी इकाई चालू हो गयी है। इसकी क्षमता 660 मेगावाट है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment