छोरे नै एक पोस्टर नजर आया,
उसनै झट एक सवाल फरमाया,
न्यू बोल्या बाबू यू कोण सा हीरो सै,
पोस्टर की कलर स्कीम तो जीरो सै..
मैं बोल्या बेटा यो तो असली हीरो से,
तेरे सलमान खान, शाहरूख खान इके आगे जीरो सैँ,
इसनै अंग्रेजां की जान का कट करया था,
बम फोड कै असली का स्टंट करया था...
घर-मां-बाप ना भूलया था,
हंसते-हंसते फांसी पै झूल्या था,
हीरोइन इसकी मौत थी,
गुलामी इसकी शौत थी,
जिसके दम पर अंग्रेज इस देश तै बाहर सै,
सच बताऊं मेरे लाडले यो भगतसिहं सरदार सै॥ \m/
No comments:
Post a Comment