Sunday, 23 November 2014
करंट अफेयर निचे दिया गया है - 1.डेविड जानस्टनभारत कि यात्रा करके गए वेकनाडाके गवर्नेर है। 2.मोहम्मद कासिम फहीमका ९ मार्च को निर्धन हो गया। वे अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति थे। 3.प्रसार भारतीएयरटेल२० करोड़ उपभोगताओ से जुड़ने वाली पहली कंपनी। 4.अन डेड पूल पुस्तक के लेखककिम हेरिसन है। 5.इटली के नए प्रधानमंत्रीमातेओ रेंजीहै। 6.ICC T२० वर्ल्ड कप २०१४ के फाइनल में पहुचने वाली टीमभारत और श्रीलंकाहै। 7.महिलाओं के २०१४ के २० ओवर के वर्ल्ड कप के फाइनल मेंऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंडने जगह बनाई। 8.ICC T20 २०१४ वर्ल्ड कप कहा संपन्न हुआ -बंगलादेशमें 9.ICC T20 विश्व कप २०१४महिलाओ काबांग्लादेश में संपन्न हुआ। 10.T20 विश्व कप २०१४ कापहला मैचभारत और पाकिस्तान के बीच २१ मार्च २०१४ को खेला गया। 11.सोच्ची रूसमें २२ वे शीतकालीन ओलिंपिक खेला गया। 12.२२ वे शीतकालीन ओलिंपिक मेंप्रथम स्थानरूस ने प्राप्त किया। 13.माइकल शूमाकरF१ ड्राईवर स्की करते हुए शिर कि चोट के कारण कोमा में है। 14.मेथू मेक्नोथि८६ वे अकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेस्ट अभिनेता चुने गए। 15.कैट ब्लैंचेट८६ वे अकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेस्ट अभिनेत्री चुनी गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment