Indian Air Force and its Headquarters
भारतीय वायु सेना: मुख्यालय
भारतीय वायु सेना की शुरुआत १९३२ ई. में हुई थी |
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |
इसका प्रमुख वायु सेनाध्यक्ष होता है |
मुख्यालय में वायु सेनाध्यक्ष की सहायता के लिए ५ एनी अधिकारी भी होते हैं |
वायु सेना में कुल सात कमांड हैं, जिनमे पांच लड़ाकू कमांड तथा दो समर्थन देने वाले कमांड हैं -
कमांडमुख्यालय
पूर्वी क्षेत्रशिलांग
पश्चिमी क्षेत्रनई दिल्ली
मध्य क्षेत्रइलाहबाद
दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रजोधपुर
दक्षिणी क्षेत्रतिरुवंतपुरम
प्रशिक्षण कमानबंगलौर
रख रखाव कमाननागपुर
No comments:
Post a Comment