Saturday, 20 December 2014

1. शरीर पर लगाए जाने वाले सुगंधित पाउडर को टैल्कम पाउडर इसलिए कहते हैं क्योंकि वह ‘टैल्क’ नामक पत्थर से बनाया जाता है। 2. 1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खिचवाने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा. 3. नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी. 4. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है. 5. चांद धरती के आकार का शिर्फ 27 प्रतीशत हिस्सा ही है. 6. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00,000 (81 अरब) टन है. 7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो ही होगा. 8. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत हिस्सा ही धरती से दिखता है. 9. Mans Huygons चाँद की सबसे ऊँची चोटी है. इसकी लंम्बाई लगभग 4700 मीटर है. (माउंट ऐवरेसट की 8848 मीटर है). 10. चाँद के दिन का तापनान 180 डिगरी सेलसीयस तक पहुँच जाता है जब कि रात का -153 डिगरी सेलसीयस तक. 11. चाँद पर पानी भारत की खोज है. भारत से पहले भी कई वैज्ञानिको का मानना था कि चाँद पर पानी होगा परन्तु किसी ने खोजा नही.


No comments:

Post a Comment