Saturday, 20 December 2014
नवीनतम करेंट अफेयर्स *. रिचर्ड राहुल वर्मा ने 'भारत में अमेरिकी राजदूत' के रूप में शपथ ग्रहण किया *. वस्तु कर एवं सेवाकर को लागू करने हेतु संविधान (122 वां संशोधन) विधेयक 2014 लोकसभ... *. पहले चरण में रद्द किए गए 92 कोयला खदानों की ई-नीलामी के लिए मसौदा नियम अधिसूचित *. लोकसभा ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2014 पारित किया *. पूंजी बाजार नियामक ‘सेबी’ ने काले धन के संदेह में 260 कंपनियों पर पाबंदी लगाई *. कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई को शांति का प्रतीक मानने हेतु प्रस्ताव अमेरिकी ... *. लेंस मुक्त एक चिप वाला माइक्रोस्कोप विकसित किया गया *. 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी जकी-उर-रहमान लखवी को जमानत राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स वस्तु कर एवं सेवाकर को लागू करने हेतु संविधान (122 वां संशोधन) विधेयक 2014 लोकसभा में पेश वस्तु कर एवं सेवाकर से संबंधित संविधान (122वां संशोधन) विधेयक 2014 लोकसभा में 19 दिसंबर 2014 को पेश किया गया. *. लोकसभा ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2014 पारित किया *. इतावली फिल्म अभिनेत्री विरना लिसि का निधन *. वयोवृद्ध तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का निधन *. भारत-बांग्लादेश पर तीन महीने में बाड़ लगाने के काम को पूरा करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश राष्ट्रीय में और पढ़ें अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पहले चरण में रद्द किए गए 92 कोयला खदानों की ई-नीलामी के लिए मसौदा नियम अधिसूचित केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने पहले चरण में रद्द किए गए 92 कोयला खदानों की ई– नीलामी के लिए मसौदा नियम अधिसूचित किया. *. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की *. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी *. केंद्र सरकार ने सेल से 5 प्रतिशत हिस्सेदारी वापस ली *. एसबीआई ने मासिक और वार्षिक आर्थिक प्रवृत्तियों को ट्रैक करने के लिए दो कंपोजिट सूचकांक शुरु किया अर्थव्यवस्था में और पढ़ें अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई को शांति का प्रतीक मानने हेतु प्रस्ताव अमेरिकी सिनेट में पारित अमेरिकी सिनेट ने ध्वनिमत से एक प्रस्ताव पारित कर कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई को शांति का प्रतीक माना. *. सुंदरवन तेल रिसाव को साफ करने के लिए अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक दल भेजा *. यूएस ने स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड की तेल व्यापार करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया *. आयरलैंड के पॉल मैकगिनले ने साल 2014 का स्पोर्ट्स पर्सनालिटी कोच अवार्ड जीता *. तहरीक –ए– तालिबान ने पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी द्वारा संचालित स्कूल पर हमला किया अंतरराष्ट्रीय में और पढ़ें खेल | खिलाड़ी करेंट अफेयर्स हरिओम सिंह ने 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियंशिप में स्वर्ण पदक जीता हरिओम सिंह ने 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियंशिप में पुरुषों की 50–मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. *. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया *. कुमार संगकारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने *. भारतीय नौसेना ने पांचवा एडमिरल्स कप जीता *. फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी थिएरी हॉनरी ने संन्यास लेने की घोषणा की खेल | खिलाड़ी में और पढ़ें पर्यावरण | पारिस्थितिकी करेंट अफेयर्स पश्चिमी घाट में बुश मेढक की नौ प्रजातियों का पता चला भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूर, भारत के वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाटों में बुश मेढक की नौ प्रजातियों की खोज की. *. पर्यावरण कानूनों की समीक्षा हेतु सुब्रमण्यम समिति ने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी *. सिंगापुर पेट्रोल वाहनों के लिए यूरो VI उत्सर्जन मानकों को 2017 से अपनाएगा *. भारत के 10 महत्वपूर्ण पक्षी और जैव विविधता के क्षेत्र गंभीर खतरे में: बीएनएचएस अध्ययन *. द्विपक्षीय अंटार्कटिक सहयोग पर चीन और ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौता किया पर्यावरण | पारिस्थितिकी में और पढ़ें विज्ञान | तकनीक करेंट अफेयर्स लेंस मुक्त एक चिप वाला माइक्रोस्कोप विकसित किया गया शोधकर्ताओं ने लेंस मुक्त एकचिप वाला माइक्रोस्कोप विकसित किया है जिसका प्रयोग पैथलॉजी नमूनों की जांच हेतु किया जा सकता है. *. केपलर अंतरिक्ष यान ने पृथ्वी से 180 प्रकाश वर्ष दूर एक सुपरअर्थ ‘एचआइपी 11645-बी’ की खोज की *. भारत ने जीएसएलवी- मार्क3 का सफल परीक्षण किया *. नासा के ‘क्यूरियोसिटी’ अंतरिक्ष यान ने मंगल पर जैविक पदार्थ का पता लगाया *. पुराने लैपटॉप की बैट्रियां विकासशील देशों में मलिन बस्तियों को रौशन कर सकती हैं– आईबीएम इंडिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment