Saturday, 20 December 2014
न्यूज़ कैप्सूल *. अरबन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस भारत के शहरी गतिशीलता को संबोधित करने की सिफारिशों के साथ संपन्न हुआ *. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ के महानिदेशक के तौर पर ओपी सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी *. छत्तीसगढ़ के सुकुमा में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमला *. हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का निधन *. इकनॉमिक टाइम्स कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड घोषित किए गए *. अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जरबोम गामलिन का निधन *. विजय माल्या ने मंगलौर केमिकल एवं फर्टीलाइजर्स के निदेशक पद से इस्तीफा दिया *. जनरल एस पद्मनाभन द्वारा लिखित पुस्तक ‘नेक्स्ट चाइना-इंडिया वॉर:वर्ल्डस फर्स्ट वाटर वॉर 2029’ जारी *. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18वां सार्क शिखर सम्मेलन संपन्न *. बोईंग ने भारत को छठा समुद्री गश्ती विमान पी-81 सौंपा *. भारत और चीन के बीच संयुक्त सैनिक अभ्यास "हैंड-इन-हैंड 2014" संपन्न *. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की *. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में राजीव महर्षि नामित *. मैक्सिकों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस का 85 वर्ष की आयु में निधन *. अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने पांचवीं बार 'गोल्डन गौगल' अवॉर्ड जीता *. मशहूर इतिहासकार तपन राय चौधरी का 88 वर्ष की आयु में निधन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment