Wednesday, 7 January 2015

रेलवे एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन तथा हम उनके आंसर भी साथ में अपडेट कर रहे है !! 1. वर्तमान रेल मंत्री कौन हैं? उत्तर – सुरेश प्रभु 2. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? उत्तर – बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक 3. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? उत्तर – कोलकाता 4. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? उत्तर – जॉर्ज स्टीफेंसन 5. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है? उत्तर – बेंगलोर में 6. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? उत्तर – 1853 7. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है? उत्तर – कन्या कुमारी 8. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? उत्तर – 1950 9. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? उत्तर – विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी) 10. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? उत्तर – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक जरूर करे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे तांकि बाद में जब आपका मन करे तो आप अपने प्रोफाइल से पढ़ सके


No comments:

Post a Comment