Saturday, 24 January 2015
कुछ टिप्स जो आपकी इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन की तैयारी में बेहद मदद कर सकते हैं. (1) बेसिक का ज्ञान:प्रतियोगी परीक्षाओं के इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आपको tense, grammer, sentense formation, direct-indirect, active-passive, noun pronoun, modals, prepostions, articles के बारे में जानकारी हो. अगर आपको इन सबकी बारीकी से जानकारी है तो आप अच्छे तरीके से और जल्दी इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को हल सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में 10वीं और बारहवीं के लेवल के प्रश्न आते हैं. (2)किस तरह से करें तैयारी:इसके लिए सेंटेंस फॉर्मेशन और ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश के शब्दों के अर्थ की आपको जानकारी होनी चाहिए. अधिकतर प्रश्न मुहावरे, कहावत, जंबल्ड वाक्य और पर्यायवाची शब्द और विलोम, कॉमन मिस्टेक, पैराग्राफ, वाक्य को सही करना के रूप में पूछे जाते हैं. इसके लिए अलावा एक्टिव-पेसिव, पार्ट्स ऑफ स्पीच के बेसिक भी आपको अच्छे से पता होना बेहद जरूरी है. इसलिए स्टडी मैटेरियल से आप इस तरह तैयारी करें कि इस तरह के प्रश्नों को हल कर सकें (3)अच्छे मैटेरियल से करें तैयारी: इंग्लिश के सेक्शन की तैयारी करने के लिए आपको बेहद अच्छे मैटेरियल की जरूरत होगी. ध्यान रखें कि सिर्फ इंग्लिश की अच्छी नॉलेज आपको एग्जाम में सफलता नहीं दिला सकती हैं. इसके लिए जरूरत होती है प्रैक्टिस की, जो आप किसी अच्छे स्टडी मैटेरियल से से ही कर सकते हैं. एक ओर जहां आपको रिडिंग स्किल्स पर काम करना होगा वहीं आपको राइटिंग स्किल्स भी मजबूत करना होगा. इसके बाद इंटरव्यू में आपके स्पीकिंग स्किल्स भी परख की जाएगी इसलिए आपका फोकस उस पर होना चाहिए. (4) रोज पढ़ना और लिखना: तैयारी के लिए एक बात याद कर लें कि आपको रोज प्रैक्टिस करनी होगी और रोज पढ़ना होगा. इंग्लिश लैग्वेज को रोज पढ़ने से आपकी सेक्शन में पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी. आपकी ग्रामर की नॉलेज तभी बढ़ेंगी जब आपको सही और गलत में फर्क पता होगा. इसलिए रोज इंग्लिश की प्रैक्टिस करें. (5)विषय से जुडाव महसूस करें:अगर आप इंग्लिश लैंग्वेज के सेक्शन में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो आपको इस विषय से जुड़ाव महसूस करना होगा तभी आप इसे बेहतर तरीके से जान पाएंगे. इसके लिए आप रोज इंग्लिश का न्यूपेपर पढ़ना शुरू करें. इंग्लिश को फन की तरह पढ़ेंगे तो आपकी रूचि इसमें बढेगी और आप इस सब्जैक्ट को और भी बारीकी से जान पाएंगे. क्या ये स्टोरी आपके लिए उपयोगी है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment