Friday, 22 May 2015

अंग्रेजी सुधारने के लिए 10 टिप्स: (1)बोलकर सबसे अच्छे ढंग से अंग्रेजी सीखी जा सकती है. ऐसे लोगों के आसपास रहें जो आपकी गलत अंग्रेजी को सुधार सकें. (2)रोज़ाना अभ्यास करें. अपने लिए स्टडी प्लान बनाएं. तय करें कि एक हफ्ते में आप अंग्रेजी सीखने में कितना समय लगाना चाहते हैं. खुद के लिए रूटीन बनाएं और उस पर कायम रहें. (3)अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को स्टडी प्लान के बारे में बताएं. उनसे कहें कि वे आपको पढ़ने दें और डिस्टर्ब न करें. (4)रीडिंग, राइटिंग, स्पीकिंग और लिसनिंग जैसी चार स्किल्स की प्रैक्टिस करें. (5)आप अंग्रेजी भाषा का जो भी नया शब्द सीखते हैं उसे एक नोटबुक में लिख लें. इसके साथ ही नए शब्दों को वाक्यों में इस्तेमाल करने की कोशिश करें. (6)दिन में कम से कम एक बार अंग्रेजी ग्रामर का एक चैप्टर जरूर करें. (7)आप जो भी सीखते है उसका टेस्ट लें. (8)अंग्रेजी अख़बार और नॉवल पढ़ें. साथ ही अंग्रेजी फिल्में भी देखें. (9)अपनी भाषा को अंग्रेजी में ट्रांसलेट न करें. फ्लूएंसी के लिए अंग्रेजी में सोचें. खुद से बातें करें (10)गलतियां करने से डरे नहीं. आत्मविश्वासी बनें. ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें:


No comments:

Post a Comment