Monday, 10 March 2014
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अर्थशास्त्र --------------- --------------- -------- 1. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम बताएं? — भारतीय रिजर्व बैंक 2. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?— मुम्बई में 3. भारत में एक रूपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। अन्य नोटों पर?— भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर 4. भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है?— 17 5. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संगठन द्वारा की जाती है?— केन्द्रीय सांखियकीय संगठन 6. किस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता हैं?— भारतीय रिजर्व बैंक 7. भारत में किस फसल के मामले में हरित क्रांति सर्वाधिक सफल रहीं?— गेहूँ 8. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं?— प्रधानमंत्री 9. भारत में किस विदेशी बैंक की सर्वाधिक शाखाएं कार्यरत हैं?— स्टैण्डर्ड चार्टर्ड, बैंक ब्रिटेन 10. देश में किस भारतीय बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं?— भारतीय स्टेट बैंक 11. सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों में कौन- सा बैंक बड़ा हैं?— भारतीय स्टेट बैंक 13. भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किस देश के साथ हैं?— सं. रा. अमेरिका 14. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?— एडम सिमथ 15. ‘हरा सोना’ किसे कहा जाता है?— चाय 16. सफेद सोना ‘कपास’ को कहा गया है, ‘काला सोना’-— कोयले को 17. द्रव स्वर्ण किसे कहा जाता है?— पेट्रोल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment