1. लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?
— नाइट्रस ऑक्साइड
2. हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?
— हाइड्रोजन
3. हवा से भारी गैस का नाम बताएं?
— कार्बन डाइऑक्साइड
4. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?
— मिथेन
5. कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?
— प्रोपेन, ब्यूटेन
6. चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
— फास्फॉरस
7. मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?
— डालिफन
8. बाँस ( Bamboo) क्या हैं?
— घास
9. फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?
— ऐथिलिन
10. गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?
— आयोडीन
No comments:
Post a Comment