Monday, 10 March 2014

1. ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है? — कार्बन डेटिंग विधि 2. लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं? — केशिकत्व के कारण 3. गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं? — ऑक्सीजन तथा हीलियम 4. भोपाल गैस दुर्घटना में कौन- सी गैस रिसी थी? — मिथाइल आइसो सायनेट 5. जल का शुह्तम रूप हैं — वर्षा का जल 6. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं? — हीलियम 7. शुद्ध सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं? — 24 कैरट 8. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है? — स्तम्भ मूल 9. प्राथमिक रंग (Primary Colours) होते हैं? — नीला, लाल, हरा 10. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं? — पृष्ठ तनाव के कारण 11. बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है? — रतनजोत (जेटरोफा) 12. ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं? — क्रमश: H5 N1 व H1 N1

1. ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है? — कार्बन डेटिंग विधि 2. लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं? — केशिकत्व के कारण 3. गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं? — ऑक्सीजन तथा हीलियम 4. भोपाल गैस दुर्घटना में कौन- सी गैस रिसी थी? — मिथाइल आइसो सायनेट 5. जल का शुह्तम रूप हैं — वर्षा का जल 6. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं? — हीलियम 7. शुद्ध सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं? — 24 कैरट 8. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है? — स्तम्भ मूल 9. प्राथमिक रंग (Primary Colours) होते हैं? — नीला, लाल, हरा 10. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं? — पृष्ठ तनाव के कारण 11. बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है? — रतनजोत (जेटरोफा) 12. ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं? — क्रमश: H5 N1 व H1 N1

No comments:

Post a Comment