Saturday, 20 December 2014

न्यूज़ कैप्सूल *. मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय धर्मार्थ कार्यों के लिए सम्मानित *. विजय दिवस सम्पूर्ण भारत में 16 दिसंबर को मनाया गया *. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया गया *. मशहूर तेलुगू संगीत निर्देशक ‘चक्री’ का निधन *. फॉर्च्यून पत्रिका ने वर्ष 2014 की 500 भारतीय कंपनियों की सूची जारी की *. केंद्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का निदेशक नियुक्त किया *. अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल के रूप में भारतीय मूल के विवेक हैलगेर मूर्ति के नाम को मंजूरी *. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणिमा सिन्हा की पुस्तक ‘बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन’ का विमोचन किया *. भारतीय फिल्म ‘जल’ ऑस्कर की दो श्रेणियों में नामित *. अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नियुक्त *. रुही सिंह ने मिस यूनीवर्सल पीस एंड ह्वयूमैनिटी 2014 का खिताब जीता *. यूएनईपी ने प्रथम जलवायु अनुकूलन गैप रिपोर्ट जारी की *. भोपाल गैस त्रासदी की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन' फिल्म जारी की गई *. दक्षिण अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस ने विश्व सुंदरी 2014 का खिताब जीता *. भारतीय वायुसेना ने 3-डी मोबाइल एयर कॉम्बेट गेम ‘गार्जियंस ऑफ द स्काईज’ के दूसरे चरण का शुभारंभ किया *. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी ईयर्स’ प्रकाशित


No comments:

Post a Comment