Saturday, 20 December 2014

न्यूज़ कैप्सूल *. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी ईयर्स’ प्रकाशित *. केबी बिस्वास केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त *. फिदेल अलेजांद्रो कास्त्रो रूज़ कन्फ्यूशियस शांति पुरस्कार 2014 से सम्मानित *. इस्माइल ओल्द चेख अहमद यूएन मिशन फॉर इबोला इमरजेंसी रिस्पान्स के प्रमुख नियुक्त *. अनुराग जैन प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त *. विश्व मानवाधिकार दिवस विश्वभर में 10 दिसंबर को मनाया गया *. होम वीडियो गेम के प्रवर्तक राल्फ हेनरी बेयर का निधन *. मंथन पुरस्कार दक्षिण एशिया और एशिया प्रशांत के 26 सामाजिक उद्यमियों को प्रदान किए गए *. कैलाश सत्यार्थी और मलाला यूसुफजई को वर्ष 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया *. रणधीर सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मानद सदस्य नियुक्त *. भारतीय संविधान का पहला अरबी अनुवाद काहिरा में जारी किया गया *. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस 9 दिसंबर को मनाया गया *. डाकघर नेटवर्क का लाभ उठाने पर बनी सुब्रमण्यम समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी *. इंटेलसेंटर ने सबसे खतरनाक 45 देशों की सूची जारी की *. विश्व आर्थिक फोरम ने यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक-2013 जारी की *. जेम्स डी वॉटसन ने डीएनए की खोज के लिए मिले चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार पदक को नीलाम किया


No comments:

Post a Comment