Saturday, 20 December 2014
न्यूज़ कैप्सूल *. जेम्स डी वॉटसन ने डीएनए की खोज के लिए मिले चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार पदक को नीलाम किया *. एंजेला मार्केल आठवीं बार कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष निर्वाचित *. पिनाक मार्क-2 रॉकेट के उन्नत संस्करण का ओडिशा के चांदीपुर से सफल परीक्षण *. भारत ने मानव श्रृंखला द्वारा दुनिया में सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज निर्माण करने का गिनीज रिकॉर्ड बनाया *. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया *. अजीम प्रेमजी स्विस एंबेस्डर अवार्ड से सम्मानित *. रिचर्ड राहुल वर्मा भारत में अमेरिका के राजदूत नियुक्त होने वाले पहले भारतीय मूल के अमेरिकी बने *. जैक कालिस आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर के मेंटर और बल्लेबाजी के सलाहकार नियुक्त *. संयुक्त राष्ट्र ने 5 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस मनाया *. वयोवृद्ध पत्रकार पिरातला वेंकटेस्वरलु का 74 वर्ष की आयु में निधन *. प्रणव मिस्त्री, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वैश्विक उपाध्यक्ष नियुक्त *. सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश भर में मनाया गया *. वयोवृद्ध संगीत समीक्षक एसवी कृष्णमूर्ति का 89 वर्ष की आयु में निधन *. मिस्र की प्रख्यात उपन्यासकार रदवा अशर का निधन *. जस्टिस सरदार मोहम्मद रजा खान पाकिस्तान के नए मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त *. हॉकी ओलंपियन गृहनंदन सिंह का 88 वर्ष की आयु में निधन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment