Saturday, 24 January 2015
कुछ रोचक जानकारियाँ ============================== 1.हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं. 2.कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है. 3.ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं. 4.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है. 5.आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था. 6.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था. 7.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं! 8.पुरूषों की Shirts के बटन Right Side पर जबकि औरतो Left Side के पर होते हैं! 9.नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी. share और Likes जरूर करना ताकि और लोग भी पढ सके॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment