Saturday, 24 January 2015

1. DVDs का भौतिक आकार तो CDs के जितना ही होता है पर यह उनसे 13 हुना ज्यादा डाटा स्टोर करती है. 2. नोकिया नाम एक स्थान के नाम द्वारा चुना गया है जो कि दक्षिणी फिनलैंड में है. 3. दुनिया में शिर्फ 13 Blimps(एक प्रकार का छोटा जहाज) हैं और उन्में से 9 तो अमरीका में ही है. 4. किसी भी हवाई जहाज का ताजमहल(तेजो महालय) के ऊपर से जाना गैरकानुनी है. 5. एक जैम्बो जैट की टंकी में जितना पैटरोल पड़ता है उतना पैटरोल कारों द्वारा धरती का 4 बार चक्कर लगाने के लिए काफी है. 6. जब से ओलंपिक शुरु हुआ है तब से शिर्फ ऑस्ट्रेलीया एक ऐसा देश है जिसने हर ओलंपिक में भाग लिया है. 7. लंदन ओलंपिक 2012 पहने ऐसे ओलेपिक थे जिनमें हर देश के लगभग 11 महिला एथलीट जरूर थे. 8. ओलंपिक में जो गोलड मेडल पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को दिए जाते है वह अस्ल में 93 प्रतीशत चादी और 1.3 प्रतीशत ही सोने के बने होते हैं. बाकी का ताबां होता है. 9. 1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई. 10. लगभग 20 लाख हाइड्रोजन के परमाणु एक बिंदु(.) को ढ़कने के लिए पर्यापत है. 11. अब्राहिम लिंकन अमरीका के सबसे लंम्बे राष्ट्रपति है. उनका कद 6 फुट 4 इंच था. 12. ऐन्ड्रीयु जोह्सन पहले एक दर्जी थे और बाद में अमरीका के 17वे राष्ट्रपति बने. 13. अन्धों की भाषा ब्रेल लिपी की खोज करने वाले लुई ब्रेल ने उसी सुए से इस भाषा की खोज की थी जिस से 3 वर्ष की आयु में आँख में लगने के कारण उनकी नेत्र ज्योति गई थी. 14. लुई ब्रेल जी की मृत्यु सन 1852 में हुई थी और उन्हें उनके जन्म स्थान कोहरे में ही दफनाया गया था. उन की 100 वी वर्षी के मौके पर उनके शरीर को उनकी कबर से निकालकर पूरे सतिकार के साथ 1952 में पैरिस में दफना दिया गया था. 15. एक दिन में 84,600 सैकेंड होते हैं. एक साल में 31,557,600 सैंकेंड होते है. एक लीप के साल में 31,622,400 सैकेंड होते है. 16. 17वी सदी में पाई का मान दशमल्व के 35 स्थानों तक माना जाता था परन्तु आज यह 1.2411 खरब तक जाता है. 17. एक dice(पासा) के विरोधी दिशायों में बने नंम्बरो का जोड़ हमेशा 7 होता है. 18. सबसे ज्यादा कार हादसे शनिवार को होते है. 19. दुनिया की खद्दानो से 200 गुना ज्यादा सोना तो समुंदरो में है.धरती का 85 प्रतीशत सोना समुंदरो में है. 20. फिलीपींस एकलौता देश है जिसका झंड़ा केवल युद्ध जा शांती के समय अलग-अलग तरह से फैलाया जाता है. इसका एक भाग नीला है तो दुसरा भाग लाल. नीला भाग शांती के समय में फहराया जात है जबकि लाल युद्ध के समय. 21. August में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते है.


No comments:

Post a Comment