Tuesday 25 March 2014

क्या आप जानते है 1.लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं. 2. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है. 3. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं 4. ’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है. 5. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है. 6. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं. 7. .फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं। 8.हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है | 9. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं। 10. अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.


No comments:

Post a Comment