Tuesday 25 March 2014

Most Important GK------------- --------------- --------------- -------------- 1. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है।- सिलोन 2. उत्तरांखंड का पुराना नाम है।- उत्तराचल 3. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है।- रोम 4. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है।- मूसी नदी 5. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है।- अजमेर 6. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है।- क्षिप्रा 7. हवा वाला शहर कहलाता है।- शिकागो 8. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है।-रावी नदी 9. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है।- 31 Mayको 10. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कबमनाया जाता है। - 1 मई 11.पंचपदरा में सुदर्शन शक्ति में कितने सैनिकों ने भागलिया? - 60 हजार सैनिक 12. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर कौन है? -सुबीरगोकर्ण 13. भागवत संप्रदाय के संस्थापकहैं। - वासुदेव 14. 17 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजितकिया गया है? - डरबन


No comments:

Post a Comment