Monday 10 March 2014

Very Imp Notes For Railways Exam 2014 _______________ _______________ __________ भारत की पहली महिला मिस यूनिवर्स बनने वाली - सुष्मिता सेन भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड बनने वाली - रीता फारिया भारत की प्रथम व्यावसायिक महिला पायलट - प्रेमा माथुर (1951 में यह पायलट बनी थीं।) भारत की प्रथम वायु सैनिक महिला पायलट- हरिता कौर देयोल भारत की पहली अशोक चक्र से सम्मानित होने वाली महिला कांस्टेबल- कमलेश कुमारी (2001) भारत की पहली अशोक चक्र से सम्मानित होने वाली महिला और कम आयु की नागरिक-नीरजा भनोट भारत की पहली महिला ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता - आशापूर्णा देवी भारत की पहली महिला उत्तरी ध्रुव पर पहुचने वाली - प्रीती सेनगुप्ता भारत की पहली महिला अन्टार्क्टिका पर पहुचने वाली - मेहर मूसा भारत की पहली महिला संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा की अध्यक्ष - विजय लक्ष्मी पण्डित भारत की पहली महिला बुकर पुरस्कार विजेता - अरुंधती राय (द गोड ऑफ़ स्माल थिंग्स पुस्तक के लिए ) भारत की पहली महिला सिनेमा अभिनेत्री - देविका रानी _______________ _______________ _______


No comments:

Post a Comment